चंपावत के शिविर में उमड़े लोग
चम्पावत।राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को कार्यालय उप कोषाधिकारी कार्यालय, पाटी के सभागार में आयोजित पेंशनर जागरूकता शिविर में वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल ने विभिन्न जानकारी दी।संचालन नितिन जोशी (सहायक लेखाकार) ने किया। उप कोषाधिकारी पाटी गणेश दत्त चौथिया ने पेंशनर्स को डिजिटल माध्यम से आसानी से जीवित प्रमाण पत्र भरने के लिए प्रेरित किया। 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को आवश्यकता पड़ने पर, कोषागार के कर्मचारी उनके घर जाकर जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाने की कार्यवाही पूरी करेंगे। मुकेश कुमार (सहायक लेखाकार) ने एक विस्तृत स्लाइड शो के माध्यम से पेंशनर्स को लाभ पहुंचाने वाली जानकारी दी। ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया, एसजीएचएस आदि जानकारियां दीं।वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल ने आज के दौर की सबसे बड़ी चुनौती, साइबर ठगी, के विभिन्न प्रकारों और उनसे बचने के उपाय विस्तार से बताए। सभा में उपस्थित पेंशनर्स ने भी उनसे संबंधित ठगी के अनुभवों और प्रकरणों के बारे में बताया।




