चंपावत के एसडीएम ने तीन स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
चंपावत:उप जिलाधिकारी चम्पावत अनुराग आर्य ने शुक्रवार को लिंग चयन प्रतिषेध (पीसीपीएनडीटी ) अधिनियम के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के तीन प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने कर्नाटक हॉस्पिटल एवं जीवन अनमोल हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद जिला चिकित्सालय चम्पावत स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र का जायजा लिया।उन्होंने केंद्रों में रिकॉर्ड संधारण, गर्भवतियों के पंजीकरण, एफ-फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेजों की जांच की।उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीनों के पंजीकरण, संचालन संबंधी प्रमाणपत्रों एवं वैध लाइसेंसों की भी जांच की। उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित संस्थान एवं कार्मिकों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत पांडे आदि मौजूद थे।





