किस कारपोरेशन में तैयार होगा विजिलेंस मैकेनिज्म
देहरादून:मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड की 125वीं बोर्ड बैठक ली। मुख्य सचिव ने बोर्ड में सचिव वित्त को और टेक्निकल पृष्ठभूमि के व्यक्ति को बोर्ड में शामिल करने को कहा। उन्होंने अगले वित्त वर्ष के बजट के लिए फरवरी-मार्च तक बोर्ड से संस्तुति अनिवार्य रूप से ले ली जाए।मुख्य सचिव ने तीनों कार्पोरेशन में तीनों कार्पोरेशन्स में शीघ्र ही विजिलेंस मैकेनिज्म तैयार किया जाए। मुख्य सचिव ने यूपीसीएल को अगले साल एक जनवरी से ईआरपी लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, स्वतंत्र निदेशक (बोर्ड) पराग गुप्ता, बीपी पाण्डेय, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, एमडी यूपीसीएल अनिल यादव, एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल एवं एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी आदि मौजूद थे।





