अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन में कितने लोगों को मिली जिम्मेदारी
काशीपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की संगठनात्मक जिला काशीपुर के अध्यक्ष सुरेश गोयल समेत पदाधिकारियों ने गदरपुर व सुल्तानपुर पट्टी में बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की शाखाओं का गठन किया। गदरपुर में राजकुमार गुप्ता को सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष बनाया गया।साथ ही उन्हें अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करने का दायित्व भी सौंपा गया।जबकि सुल्तानपुर पट्टी में प्रदीप गुप्ता को नगर अध्यक्ष, अशोक गुप्ता को उपाध्यक्ष, रजत गुप्ता को महामंत्री तथा मनोज बंसल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नकुल अग्रवाल तथा अनुज गुप्ता को जिला कार्यकारिणी में दायित्व दिया गया। इधर जिला अध्यक्ष सुरेश गोयल समेत पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्यों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ वैश्य समाज के घटकों को एकजुट और संगठित करने की मंशा जताई।इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष कौशलेश गुप्ता, महामंत्री डा. संजीव कुमार गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत विश्नोई, जितेन्द्र गुप्ता, सतीश गुप्ता, अमित गुप्ता, सचिन गुप्ता आदि मौजूद थे।





